Trending

मजबूत वापसी के इरादे से उतरेगी रोहतक रॉयल्स, फरीदाबाद फाइटर्स से होगा मुकाबला

कबड्डी चैंपियंस लीग

सोनीपत, हरियाणा : एड्रॉइट स्पोर्ट्स एलएलपी के स्वामित्व वाली कबड्डी फ्रेंचाइज़ी रोहतक रॉयल्स उद्घाटन कबड्डी चैंपियंस लीग (केसीएल) में अपने दूसरे मुकाबले में फरीदाबाद फाइटर्स का सामना करते हुए मजबूत वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में कड़े संघर्ष के बाद रॉयल्स टीम अब खुद को फिर से संगठित कर रणनीति में सुधार करते हुए सीज़न की पहली जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

रोहतक रॉयल्स और फरीदाबाद फाइटर्स के बीच यह मुकाबला 28 जनवरी (बुधवार), 2026 को शाम 6:30 बजे से ज़ी टीवी नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

हालांकि अपने पहले मुकाबले में रॉयल्स को महज दो अंकों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने खेल के दौरान जुझारूपन और संभावनाओं की झलक दिखाई।

डिफेंस और रेडिंग, दोनों विभागों में तालमेल के कई सकारात्मक संकेत मिले। अब मैच अनुभव के साथ टीम इन सकारात्मक पहलुओं को और अधिक सटीक प्रदर्शन में बदलने की कोशिश करेगी, शुरुआती बढ़त हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करेगी और मुकाबले में दमदार संदेश देने का लक्ष्य रखेगी।

टीम की कमान अर्जुन पुरस्कार विजेता और भारतीय कबड्डी के दिग्गज संदीप नरवाल के हाथों में है, जिनका अनुभव, संयम और नेतृत्व रोहतक रॉयल्स के अभियान की मजबूत रीढ़ बना हुआ है। वह मैट पर और मैट के बाहर, दोनों जगह युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं।

मुख्य कोच सुरेंद्र नाडा ने टीम के आत्मविश्वास पर भरोसा जताते हुए कहा, “पहले मुकाबले से हमें कई अहम सीख मिली हैं और हमें पूरा भरोसा है कि हम मजबूती से वापसी करेंगे। खिलाड़ियों ने शानदार फाइटिंग स्पिरिट दिखाई है और हमने ट्रेनिंग में कुछ अहम पहलुओं पर काम किया है।

कैंप का माहौल बेहद सकारात्मक है। यह एक लंबा टूर्नामेंट है और हमारा फोकस हर मैच के साथ बेहतर प्रदर्शन करने और फरीदाबाद के खिलाफ ज्यादा मजबूत खेल दिखाने पर है।”

अगले मुकाबले के लिए रोहतक रॉयल्स एक बार फिर अपनी संतुलित टीम संरचना पर भरोसा करेगा। ऑल-राउंड जिम्मेदारियां अंकित जाखड़ और सचिन जयभगवान संभालेंगे।

डिफेंस में अमित नाफे सिंह (लेफ्ट कवर), साहिल अमरजीत (राइट कॉर्नर), रोनक (राइट कवर), मोहित और आर्यन (लेफ्ट कॉर्नर), संदीप देशवाल (लेफ्ट कवर) और कप्तान संदीप नरवाल (राइट कॉर्नर) अहम भूमिका निभाएंगे। रेडिंग यूनिट की अगुवाई स्टार रेडर विजय मलिक करेंगे, जिनके साथ अंकित राणा, अक्षय राजेंद्र, राकेश सिंगरोहा, हिमांशु और मिलन दहिया शामिल हैं।

पहले मुकाबले में टीम के लिए सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले विजय मलिक और मिलन दहिया पर एक बार फिर सबकी नजरें होंगी, जबकि संदीप नरवाल और राकेश सिंगरोहा भी अपने डिफेंस और अटैक से विपक्षी टीम को परेशान करने का प्रयास करेंगे।

वहीं, फरीदाबाद फाइटर्स भी एक प्रतिस्पर्धी टीम के साथ मैदान में उतरेंगे और सभी विभागों में रोहतक रॉयल्स को कड़ी चुनौती देने की उम्मीद है, जिससे यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।

एड्रॉइट स्पोर्ट्स वेंचर्स एलएलपी के स्वामित्व और प्रबंधन में संचालित रोहतक रॉयल्स युवा विकास, प्रदर्शन उत्कृष्टता और दीर्घकालिक स्थिरता पर विशेष ध्यान देता है।

फ्रेंचाइज़ी का उद्देश्य हरियाणा की समृद्ध कबड्डी संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए ऐसे निडर खिलाड़ी तैयार करना है जो गर्व के साथ रोहतक की विरासत को आगे ले जाएं। अनुभवी नेतृत्व और जोशीले समर्थकों के साथ, रॉयल्स अपने पहले सीज़न की शुरुआत जीत के साथ करने और कबड्डी चैंपियंस लीग में एक मजबूत छाप छोड़ने का प्रयास करेगा।

Related Articles

Back to top button