Trending

इंडोनेशिया मास्टर्स: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

भारतीय बैडमिंटन स्टार्स पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करते हुए एक बार फिर अपनी शानदार फॉर्म दिखाई। गुरुवार को दोनों खिलाड़ियों ने सीधे गेम में जीत दर्ज की।

लक्ष्य सेन ने हांगकांग के जेसन गुनावन को केवल आधे घंटे से थोड़ा अधिक समय में 21-10, 21-11 से पराजित किया और अपनी जीत के साथ अगले दौर में जगह पक्की की।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने डेनमार्क की लाइन होजमार्क कजेरफेल्ड को 43 मिनट तक चले प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 21-19, 21-18 से हराया।

यह सिंधु की डेनमार्क खिलाड़ी के खिलाफ अब तक की छठी भिड़ंत थी, जिसमें यह उनकी पांचवीं जीत साबित हुई। सिंधु अब क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व की नंबर चार खिलाड़ी चीन की चेन यू फेई से भिड़ेंगी।

साभार : गूगल

दोनों खिलाड़ी अब तक 13 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें फेई का पलड़ा 7-6 से भारी है। भारतीय खिलाड़ी ने आखिरी बार 2019 में फेई को हराया था और इस बार इस रिकॉर्ड को सुधारने की पूरी तैयारी में हैं।

Related Articles

Back to top button