सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा
भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में थोड़ा रंग में दिखे। उन्होंने 32 रनों की पारी खेली। सूर्या इस शुरुआत को बड़ी पारी में तो तबदील नहीं कर पाए, मगर टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तान को फॉर्म में लौटता देख भारतीय फैंस काफी खुश हैं।
सूर्यकुमार यादव ने नागपुर में हुए पहले टी20 के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। सूर्या ने यह इतिहास बिना रन बनाए मैदान पर उतरते ही रच दिया था।
यह रिकॉर्ड है सबसे कम दिनों में 100 टी20 मैच खेलने का। सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 के रूप में अपना 100वां टी-20 मैच खेला। उन्होंने मैदान पर उतरते ही बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। बाबर आजम ने अपने डेब्यू से 100वां इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए 2410 दिन लिए, जो तकरीबन 7 साल के करीब बैठते हैं।

14 मार्च 2021 को टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव ने 1774 दिनों में इस मील के पत्थर को हासिल किया। सूर्यकुमार यादव अब टी20 में सबसे कम दिनों में 100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 238 रन बोर्ड पर लगाए थे। अभिषेक शर्मा ने 84 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 32 तो हार्दिक पांड्या ने 25 रनों की पारी खेली थी, भारतीय पारी को फिनिशिंग टच रिंकू सिंह ने 44 रनों की धुआंधार पारी खेलकर दिया था।
239 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 के स्कोर तक ही पहुंच पाया। ग्लेन फिलिप्स ने 78 रनों की शानदार पारी खेली, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत ने 48 रनों से मैच को अपने नाम कर 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।



