एशेज में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में भारत की बढ़ी चिंता
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए एशेज सीरीज 2025-26 के आखिरी मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया।
टीम ने 4-1 से एशेज सीरीज पर कब्जा किया, जबकि इस मैच के नतीजे से ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में अपनी बादशाहत कायम रखी है।
इंग्लैंड की हालत बहुत खराब है, लेकिन अगर आप भारतीय क्रिकेट टीम के फैन हैं तो आपको भी खुश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान से भी पीछे है और टॉप 2 तो छोड़िए टॉप 5 में भी नहीं है। आगे चलकर भारत के लिए मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं।
इंग्लैंड के लिए भी चिंता का विषय है। ऑस्ट्रेलिया की टीम डब्ल्यूटीसी 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में 87.50 जीत प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में ये खिताब जीता है, जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसका जीत प्रतिशत 77.78 है।
न्यूजीलैंड ने 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी। 75 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे पायदान पर है, जो 2025 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियन बनी है।

चौथे नंबर पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में श्रीलंका है, जिसका जीत प्रतिशत 66.67 है। पाकिस्तान डब्ल्यूटीसी के इस चक्र में टॉप 5 में है, जिसका जीत प्रतिशत 50 है।
वहीं, दो बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल चुकी टीम इंडिया 48.15 जीत प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर विराजमान है, क्योंकि टीम इस चक्र में अब तक चार मुकाबले गंवा चुकी है। इंग्लैंड की टीम सातवें स्थान पर विराजमान है, जिसका जीत प्रतिशत महज 31.67 है।
आठवें नंबर पर 16.67 जीत प्रतिशत के साथ बांग्लादेश खड़ा है। सबसे आखिरी स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम है, जिसका जीत प्रतिशत महज 4.17 है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड एशेज सीरीज के पांचवें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ है, सिर्फ अंकों में बदलाव हुआ है। जो टीम जिस स्थान पर थी, अभी भी उन्हीं पायदानों पर मौजूद हैं।



