देश में 157 नये नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे

राघवेंद्र प्रताप सिंह : केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी, 2023 को संसद में केन्‍द्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए इंडिया@100 और अमृतकाल के विजन के अनुरूप वित्त मंत्री ने 2014 के बाद से स्थापित 157 मौजूदा मेडिकल कॉलेजों के साथ सह-स्थानों में 157 नये नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना की घोषणा की।

आपको बता दें कि 2021 में राजस्थान में 7 नये नर्सिंग कॉलेजों को खोलने की मंजूरी मिली थी जिसके साथ राजस्थान सबसे ज्यादा नर्सिंग कॉलेजों वाला पहला राज्य बन गया था।

वहीं बात करें उत्तर प्रदेश की उत्तर प्रदेश में नर्सिंग शैक्षणिक संस्थानों में इजाफा करने के क्रम में पहले चरण में आगामी नवंबर से 11 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। शेष अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अगले सत्र से नर्सिंग की पढ़ाई शुरू की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बताया गया है  कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिछले कार्यकाल में मेडिकल कॉलेजों के विस्तारीकरण के बाद अब नर्सिंग और पैरा मेडिकल (para-medical) कर्मियों की कमी को पूरा करने की योजना परवान चढ़ रही है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही देश में नर्सिंग हब के रूप में उत्तर प्रदेश को नई पहचान मिलेगी।

Related Articles

Back to top button