Trending

किंग कप : सेमीफाइनल में हार के साथ लक्ष्य सेन बाहर 

भारत के लक्ष्य सेन शनिवार को शुरूआती किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन के पुरुष एकल सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व जूनियर विजेता चीन के हु जेहान से हारकर बाहर हो गये। 23 वर्षीय खिलाड़ी को रोमाचंक मुकाबले में हु से 19-21 19-21 से हारे।

साभार : गूगल

तीन दिवसीय टूर्नामेंट में लक्ष्य ने इससे पहले क्वार्टरफाइनल में हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग को हराया था। लक्ष्य ने इस महीने सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 खिताब जीता था।

Related Articles

Back to top button