कप्तान रोहित शर्मा पर कांग्रेसी प्रवक्ता शमा मोहम्मद की टिप्पणी को बीसीसीआई ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद द्वारा की गई टिप्पणी ने बड़ा विवाद हो गया है। कांग्रेस नेता शमा ने सोशल मीडिया पर रोहित को मोटा बताकर उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े किए थे। हालांकि, इसके बाद से ही शमा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब बीसीसीआई ने भी इस बयान की आलोचना करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

शमा ने एक्स पर अब हटाई जा चुकी अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं! उन्हें अपना वजन कम करने की जरूरत है और निश्चित रूप से वह भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं।’
इस पोस्ट पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की, जिसमें उन पर दिग्गज बल्लेबाज की “बॉडी शेमिंग” करने का आरोप लगाया गया तथा कांग्रेस के चुनावी प्रदर्शन पर भी कटाक्ष किया था।
इस मामले पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक न्यूज़ चैनल से कहा, “जब टीम इतने महत्वपूर्ण आईसीसी टूर्नामेंट में खेल रही है, तब एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा इस तरह की तुच्छ टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
इससे किसी व्यक्ति या टीम पर मनोबल गिर सकता है। सभी खिलाड़ी अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार प्रदर्शन कर रहे हैं और परिणाम दिख रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग अब निजी प्रचार के लिए इस तरह के अपमानजनक बयान देने से बचेंगे।”
शमा ने अपनी पोस्ट पर उपजे विवाद के बाद इस पर सफाई भी दी है। उन्होंने एक समाचार एजेंसी से कहा, “यह एक खिलाड़ी की फिटनेस के बारे में एक सामान्य ट्वीट था। यह शरीर को शर्मसार करने वाला नहीं था। मेरा हमेशा मानना था कि एक खिलाड़ी को फिट होना चाहिए और मुझे लगा कि वह (रोहित) थोड़े अधिक वजन वाले हैं। मैंने बस इसके बारे में ट्वीट किया। मुझ पर बिना किसी कारण के हमला किया गया है।”