Trending

मेधांश सक्सेना ने सर्वाधिक अंक के साथ जीता 43वां शिवानी कप स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट

लखनऊ। शीर्ष वरीय मेधांश सक्सेना ने 43वां शिवानी कप स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 6 अंक के साथ अविजित रहते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। वहीं आयु वर्ग में अनय अग्रवाल, जयेश किशोर आर्य व उज्जवल राज श्रीवास्तव चैंपियन बने।

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल, शहीद पथ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में मेधांश सक्सेना ने छठें व अंतिम राउंड के बाद सर्वाधिक अंक हासिल किए। उनसे मात्र एक अंक से पिछड़े अंचल रस्तोगी 5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। हालंकि अंचल रस्तोगी, उमेश वर्मा, अजितेश रावत व सुनील कुमार ने समान 5-5 अंक हासिल किए लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश: दूसरे से पांचवें स्थान पर रहे।

अंडर-16 आयु वर्ग में उज्जवल राज श्रीवास्तव व अणर्व बनर्जी ने समान 3-3 अंक जुटाए लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते उज्जवल पहले स्थान पर रहे जबकि अणर्व बनर्जी को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। अनंत चौरसिया ढाई अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-13 आयु वर्ग में जयेश किशोर आर्या व उत्सव राज श्रीवास्तव के 3-3 अंक रहे। हालांकि टाईब्रेक स्कोर के चलते जयेश पहले व उत्सव दूसरे स्थान पर रहे। आरुष कबीर ढाई अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

अंडर-9 आयु वर्ग में अनय अग्रवाल सर्वाधिक साढ़े तीन अंक के साथ पहले स्थान पर रहे। विवस्त विवेक सक्सेना व आर्यन दीपक के समान 2-2 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। समापन समारोह में शिवानी ग्रुप ऑफ स्कूल व कॉलेजेस के सीईओ सुधीर दुबे ने पुरस्कार बांटे।

Related Articles

Back to top button