Trending

कतर ओपन : मारिन सिलिच की हार, अंतिम-16 में कार्लोस अल्काराज

शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने क्रोएशिया के अनुभवी मारिन सिलिच को 6-4, 6-4 से हराकर कतर ओपन टेनिस के अंतिम 16 में जगह बनाई।

साभार : गूगल

अमेरिकी ओपन 2014 चैम्पियन 36 वर्षीय सिलिच घुटने की चोट से उबरने के बाद इस सत्र का पहला मैच खेल रहे थे। विश्व रैंकिंग में भी वह 192वें स्थान पर खिसक गए हैं। अब अल्काराज का सामना चीन के झांग झिजेन या इटली के लूका नार्डी से होगा।

इससे पहले सातवीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव को जिरि लेहेका ने 6-4, 6-4 से हराया। आठवीं वरीयता प्राप्त जैक ड्रेपर ने एलेक्सी पोपिरिन को 6-2, 7-6 से हराया और अब वह आस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर ओकोनेल से खेलेंगे।

Related Articles

Back to top button