रणजी ट्रॉफी : चोट के चलते सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे यशस्वी जायसवाल
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। वे चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। वे कुछ समय पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनको मैन टीम से निकालकर रिजर्व में डाल दिया गया था।

इस वजह से उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेलने का मन बनाया था, लेकिन अब वे मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से भी बाहर हो गए हैं। एंकल इंजरी के कारण यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे।
मुंबई टीम रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में यशस्वी जायसवाल के बिना उतरेगी। भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर किए गए बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को विदर्भ के खिलाफ होने वाले मैच से भी बाहर होना पड़ा है।
जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दूसरे चरण के पहले मैच में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में खेले थे। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, जायसवाल ने बाएं टखने में दर्द की शिकायत की है और इसलिए वह विदर्भ के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यशस्वी जायसवाल अब अपने एंकल की चोट के आगे के मूल्यांकन के लिए बेंगलुरु स्थित एनसीए जाएंगे। यह गत चैंपियन मुंबई के लिए आखिरी समय में झटका है।
हालांकि, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी मुंबई के लिए अभी भी उपलब्ध हैं और फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी टीम के लिए अहम खिलाड़ी बने हुए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में शामिल किया गया है।
यशस्वी को शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा है। यशस्वी ने भारत बनाम इंग्लैंड तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान अपना वनडे डेब्यू किया था। हालांकि, वे इस मुकाबले में फेल रहे थे। 17 फरवरी से सेमीफाइनल की शुरुआत हो रही है। ये मैच नागपुर में खेला जाएगा। यहीं यशस्वी ने वनडे मैच में डेब्यू किया था।