शारीरिक रूप से और अपनी गेंदबाजी के साथ मजबूत होने पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं : भुवनेश्वर

बेंगलुरु। भारतीय तेज गेंजबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि वह शारीरिक रूप से और अपनी गेंदबाजी के साथ मजबूत होने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवां टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद भुवनेश्वर ने कहा, “वास्तव में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने प्रदर्शन पर मुझे गर्व है। मै फिट महसूस कर रहा हूं, लेकिन मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता। बस शारीरिक रूप से और अपनी गेंदबाजी के साथ मजबूत होने पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा, “एक सीनियर होने के नाते, मैं यह भी सोचता हूं कि युवाओं की मदद कैसे की जाए। मैं भाग्यशाली रहा हूं कि कप्तान ने मुझे वह करने की पूरी छूट दी जो मैं चाहता था।”

भुवनेश्वर ने श्रृंखला में 6 विकेट झटके, जिनमें से चार दूसरे टी 20 मैच के दौरान आए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

बता दें कि पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम 3.3 ओवर में 28 रनों पर 2 विकेट गंवा चुकी थी तभी बारिश आ गई, उस समय श्रेयस अय्यर (0 *) और ऋषभ पंत (1 *) क्रीज पर थे। भारत के दोनों विकेट लुंगी एन्गिडी ने लिए थे।

Related Articles

Back to top button