Trending

टाटा स्टील मास्टर्स : डी गुकेश की एकल में बढ़त, मेंडोंसा को हराया

विश्व विजेता डी गुकेश ने हमवतन लियोन ल्यूक मेंडोंसा को नौवे दौर में हराकर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में एकल बढ़त बनाई। वहीं आर प्रज्ञानानंदा को डच ग्रैंडमास्टर अनीश गिरि ने हराया जबकि पी हरिकृष्णा को रूसी मूल के स्लोवेनियाई खिलाड़ी ब्लादीमिर फेडोसीव ने हराया।

साभार : गूगल

गुकेश ने मुकाबले के बाद कहा,‘‘मुझे खुशी है कि आज अच्छा खेल सका। अभी चार दौर बाकी है और मैं तालिका के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा। मैं बस अपने खेल से खुश हूं।’’

गुकेश के अब नौ में से 6.5 अंक हैं और वह उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और फेडोसीव से आधा अंक आगे हैं। प्रज्ञानानंदा 5.5 अंक लेकर चौथे स्थान पर हैं।

Related Articles

Back to top button