Trending

आईसीसी सीईओ ज्यॉफ एलार्डिस का इस्तीफा

ज्यॉफ एलार्डिस ने आईसीसी मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। एलार्डिस चार साल तक इस पद पर बने रहे।

@ICC

एलार्डिस ने 2020 में मनु साहनी को पद से हटाए जाने के बाद आठ महीने तक इस पद पर अंतरिम तौर पर काम किया था। इसके बाद नवंबर 2021 में उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया था।

उन्होंने नई चुनौतियों का सामना करने की इच्छा का हवाला दिया है। वे 2012 से आईसीसी में काम कर रहे हैं, शुरुआत में वे क्रिकेट के महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे, इससे पहले वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में भी कार्यरत थे।

एलार्डिस ने कहा, आईसीसी के सीईओ पद पर काम करना मेरे लिए गर्व की बात थी। इस दौरान हमने जो भी लक्ष्य हासिल किए उस पर मुझे गर्व है, चाहे वह क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर ले जाना हो या आईसीसी सदस्यों को वित्तिय लाभ पहुंचाना हो।

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आईसीसी के अध्यक्ष, बोर्ड के तमाम सदस्य और पूरे क्रिकेट समूह का पिछले 13 सालों में मुझे दिए अपार समर्थन करने के लिए आभारी हूं। मुझे विश्वास है कि आने वाला समय क्रिकेट के लिए उत्सुकता भरा समय होगा और मैं इसके लिए वैश्विक क्रिकेट समूह को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।’

इस्तीफे के बाद एलार्डिस की आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने तारीफ की है। शाह ने कहा, मैं आईसीसी बोर्ड की ओर से ज्यॉफ का उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं। क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर ले जाने में उन्होंने काफी मेहनत की है। हम उनकी सेवा पाकर खुश हैं और हम उनके भविष्य के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हैं।

Related Articles

Back to top button