Trending
हॉकी इंडिया लीग : बंगाल टाइगर्स पर जीत से सूरमा हॉकी क्लब सेमीफाइनल में
जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब ने बुधवार को श्राची राड़ बंगाल टाइगर्स को पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से हराकर हॉकी इंडिया लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। दोनों टीम 60 मिनट के निर्धारित समय तक 1-1 से बराबरी पर थीं इसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया।

गुरजंत सिंह (10वें मिनट) ने खेल की शुरुआत में सूरमा को बढ़त दिलाई जबकि जुगराज सिंह (56वें मिनट) ने अंतिम क्वार्टर में टाइगर्स को बराबरी दिलाई।
सूरमा हॉकी क्लब के हरमनप्रीत, विवेक सागर प्रसाद और विक्टर वेगनेज़ ने पेनल्टी शूटआउट में गोल किए जबकि उसके गोलकीपर विंसेंट वानाश ने तीन शानदार बचाव करके जीत में अहम भूमिका निभाई। श्राची राड़ बंगाल टाइगर्स और हैदराबाद तूफान ने पहले ही सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया था।