Trending

एसए20 लीग : प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ जोबर्ग सुपर किंग्स की हार

प्रिटोरिया कैपिटल्स ने एसए20 लीग के इस सीजन के 24वें मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में जीत से कैपिटल्स की प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें कायम हैं।

@SA20_League

मंगलवार को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 99 रन बनाए। 100 रन के टारगेट को कैपिटल्स ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। प्रिटोरिया कैपिटल्स की तरफ से मिगेल प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस जीत के बाद प्रिटोरिया कैपिटल्स 8 मैचों में 14 पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, सुपर किंग्स इतने ही मैचों में 15 अंक के साथ चौथे नंबर पर है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर किंग्स की पारी शुरुआत से ही खराब रही। टीम के अभी 16 रन हुए थे कि तभी ओपनर डेवोन कॉन्वे रिटायर्ड हर्ट हो गए। वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस ज्यादा देर नहीं टिके और 13 गेंदों में 14 रन बनाकर चौथे ओवर में आउट हो गए।

विहान लुबे ने सिर्फ 3 रन बनाए। कॉन्वे दोबारा बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। डोनोवन फरेरा ने 14 रन का योगदान दिया।

प्रिटोरिया कैपिटल्स की तरफ से मिगेल प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। शेनुराम मुथुनसामी और गिदोन पीटर्सने 2-2 विकेट झटके। टारगेट का पीछा करते हुए कैपिटल्स की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही। ओपनर विल जैक्स 15 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए।

दूसरे ओपनर विल स्मीड भी कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान काइल वेरेन ने 17 रनों की पारी खेली। मार्केस एकरमैन ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाकर आउट हुए। जोबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से लुथो सिपामला ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हार्डस विल्जोएन को 1 विकेट मिला।

Related Articles

Back to top button