यूपी की सोनाली सिंह ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन में महिला युगल उपविजेता

लखनऊ। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी की सोनाली सिंह बेंगलुरु में गत 17 से 25 जनवरी तक आयोजित योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला युगल में उपविजेता रही।

टूर्नामेंट में सोनाली की जोड़ीदार अमृता प्रमुथेश थी। इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दीपशिखा सिंह और अदिति भट्ट को 21-15,21-10 से हराया।

फाइनल में सोनाली और अमृता को शिखा गौतम और अश्विनी भट्ट की जोड़ी के खिलाफ कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। यहां अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद, उनका 16-21,14-21 से हार के चलते उपविजेता के तौर पर सफर समाप्त हुआ।

प्रतिष्ठित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी से ताल्लुक रखने वाली सोनाली सिंह ने भारतीय बैडमिंटन में लगातार खुद को एक होनहार प्रतिभा के रूप में साबित किया है। अमृता प्रमुथेश के साथ साझेदारी करते हुए, कोर्ट पर उनका तालमेल और प्रदर्शन सराहनीय रहा है, जिससे उन्हें साथियों और दर्शकों दोनों से प्रशंसा मिली है।

फाइनल के बाद सोनाली सिंह ने कहा कि यह टूर्नामेंट हमारे लिए सीखने का एक शानदार अनुभव रहा है। मैं अपनी साथी अमृता और मेरे फिजियो योगेश शेट्टी और बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के कोचों का उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभारी हूं। हम कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे और भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियों का लक्ष्य रखेंगे।

Related Articles

Back to top button