Trending

भारत और इंग्लैंड कोलकाता में, टी-20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को

विश्व विजेता भारतीय टीम और यहां दौरे पर आई इंग्लैंड टीम बुधवार को होने वाले पहले टी20 मैच के लिये यहां पहुंच गई। ऐतिहासिक ईडन गार्डंस पर तीन साल बाद पहला टी20 मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी।

साभार : गूगल

एसए 20 खेलकर आये इंग्लैंड के हरफनमौला लियाम लिविंगस्टान सबसे पहले पहुंचे जो दक्षिण अफ्रीका से सीधे आये थे। जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य दुबई से शाम को यहां पहुंचे।

टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने अपने शहरों से आये हैं। नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह 4.30 पर पहुंचे। उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा आये। मुख्य कोच गौतम गंभीर और बाकी खिलाड़ी शाम को पहुंचे।

करीब चौदह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी और हरफनमौला हार्दिक पंड्या देर रात को पहुंचेंगे। दोनों टीमें पहले मैच से पूर्व तीन अभ्यास सत्रों में भाग लेंगी। दूसरा टी20 चेन्नई में 25 जनवरी को और तीसरा दो फरवरी को मुंबई में खेला जायेगा।

Related Articles

Back to top button