Trending

Saif Ali Khan News: मुम्बई पूरी तरह सुरक्षित है, जानिए सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर क्या बोले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

बीएस राय: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में घुसपैठिए द्वारा किया गया हमला एक गंभीर घटना है, लेकिन इसके कारण मुंबई को असुरक्षित कहना गलत होगा।

गृह मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे फडणवीस ने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है और सरकार देश की वित्तीय राजधानी को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठाएगी।

मुंबई के बांद्रा इलाके में गुरुवार सुबह 12वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट में घुसपैठिए द्वारा बार-बार चाकू घोंपने के बाद सैफ अली खान को गंभीर चोटें आईं। उनकी पीठ से चाकू निकालने वाले डॉक्टरों के अनुसार अभिनेता खतरे से बाहर हैं। फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि देश के महानगरों में मुंबई सबसे सुरक्षित है।

यह सच है कि कभी-कभी कुछ घटनाएं होती हैं और उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए। लेकिन यह कहना सही नहीं है कि ऐसी घटनाओं के कारण मुंबई असुरक्षित है।” उन्होंने आगे कहा, “मुंबई की छवि खराब होती है (ऐसी टिप्पणियों के कारण)। लेकिन शहर को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार निश्चित रूप से प्रयास करेगी।”

वह कंगना रनौत निर्देशित फिल्म “इमरजेंसी” की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले सहित विपक्षी नेताओं ने सैफ अली खान पर हमले को लेकर फडणवीस पर निशाना साधा और गृह मंत्री के पद से उनके इस्तीफे की मांग की।

Related Articles

Back to top button