Trending

आस्ट्रेलियाई ओपन : यानिक सिनेर व कोको गाफ की जीत

दूसरे टाइब्रेकर में खराब ड्रॉप शॉट पर एक सेट अंक गंवाने के बाद यानिक सिनेर ने आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में निकोलस जैरी को 7.6, 7.6, 6.1 से हराया। सिनेर और महिला वर्ग में नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने जीत के साथ आगाज किया।

साभार : गूगल

शीर्ष रैंकिंग वाले सिनेर ने 35वीं रैंकिंग वाले चिली के जैरी के खिलाफ जीत के बाद कहा ,‘‘पहला सेट काफी करीबी था और कोई भी जीत सकता था। तीसरे सेट में मैने दबाव बनाया और खुश हूं कि कठिन हालात से निकलकर जीत दर्ज की।’’

सिनेर ने पिछले साल फाइनल में दानिल मेदवेदेव को हराकर पहला ग्रैंडस्लैम जीता था जबकि सेमीफाइनल में 10 बार के विजेता नोवाक जोकोविच को हराया था। महिला वर्ग में पोलैंड की स्वियातेक ने कैटरीना सिनियाकोवा को 6.3, 6.4 से हराया।

अमेरिका की तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गाफ ने 2020 की विजेता सोफिया केनिन को सीधे सेटों में 6.3, 6.3 से हराकर अपने अभियान की शुरूआत की। अमेरिका के एलेक्स मिचेलसेन ने 2023 आस्ट्रेलियाई ओपन उपविजेता स्टेफानोस सिटसिपास को पहले ही दौर में 7-5, 6-3, 2-6, 6-4 से हराकर उलटफेर कर दिया। गाफ का सामना ब्रिटेन की जोडी बराज से होगा।

Related Articles

Back to top button