Trending

चैंपियंस ट्रॉफी : ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में मैट शॉर्ट व आरोन हार्डी शामिल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। टीम में मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी के रूप में नए चेहरे शामिल हैं, दोनों को पहली किसी आईसीसी इवेंट के लिए चुना गया है।

@cricketcomau

चयन में चौतरफा क्षमताओं पर जोर दिया गया है, क्योंकि टीम का टारगेट पाकिस्तान और यूएई में आयोजित टूर्नामेंट के लिए गहराई और बहुमुखी प्रतिभा का संतुलन बनाना है। नाथन एलिस, जिनके शानदार प्रदर्शन ने होबार्ट हरिकेंस को बीबीएल 14 के फाइनल में पहुंचाया, उनको भी टीम में जगह मिली है।

शॉर्ट, हार्डी और एलिस की तिकड़ी ने 14 महीने पहले वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम से डेविड वॉर्नर, कैमरन ग्रीन और सीन एबॉट की जगह ली है। वॉर्नर के संन्यास, ग्रीन की पीठ की सर्जरी और एबॉट के बाहर होने से इन नए खिलाड़ियों के लिए रास्ता साफ हो गया है। कप्तान पैट कमिंस टीम की अगुवाई करेंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की जीत के दौरान टखने में लगी चोट के कारण टूर्नामेंट के लिए उनका खेलना अनिश्चित है।

कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते श्रीलंका दौरे पर भी नहीं गए। उनकी जगह स्टीव स्मिथ कमान संभालेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में भी अगर पैट कमिंस चोट के चलते नहीं खेल पाते तो यहां भी स्टीव स्मिथ कप्तानी कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप-स्टेज मैच पाकिस्तान में होंगे, जिसमें लाहौर और रावलपिंडी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का सामना होगा। टीम का एकमात्र अभ्यास मैच 16 फरवरी को हंबनटोटा में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच है, जो गॉल में दूसरे टेस्ट के तीन दिन बाद होगा।

सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने टीम की रणनीतिक गहराई पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि टीम में वर्ल्ड कप, वेस्टइंडीज सीरीज और पाकिस्तान की घरेलू सीरीज सहित हाल के सफल दौरों के प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैंपा

Related Articles

Back to top button