Weather Update: घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यातायात प्रभावित

बीएस राय: उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली समेत कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। रविवार को खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं। एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी भी फ्लाइट को डायवर्ट या रद्द नहीं किया गया है। घने कोहरे के कारण कम दृश्यता की स्थिति के कारण पिछले तीन दिनों से फ्लाइट संचालन प्रभावित हो रहा है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता की प्रक्रिया अभी भी जारी है। हालांकि, उड़ान संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है। डायल ने सुबह 8.45 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।”
अधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानें विलंबित रहीं।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआईए) का संचालन करता है, जो प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों की आवाजाही को संभालता है। इंडिगो ने एक्स पर 12.59 बजे एक पोस्ट में कहा, “प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण, दिल्ली, अमृतसर, चंडीगढ़, कोलकाता और लखनऊ से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुई हैं।”
यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताते हुए एयरलाइन ने उनसे वैकल्पिक उड़ान विकल्पों की तलाश करने के लिए अपनी वेबसाइट या ऐप पर जाने का अनुरोध भी किया।
please add this matter on weather story
Cold wave gripped many places in Haryana and Punjab on Sunday and Narnaul recorded a minimum temperature of 6.8 degrees Celsius. There was fog in the morning at some places in both the states. According to the Meteorological Department, the minimum temperature in Karnal in Haryana was 8 degrees Celsius. degrees Celsius, Ambala 8.3 degrees Celsius, Hisar 8.8 degrees Celsius, Bhiwani 8.9 degrees Celsius, Gurugram 9.3 degrees Celsius and Rohtak 10.3 degrees Celsius.
In Jab, Bathinda recorded a low of 7.4 degrees Celsius and Amritsar 7.9 degrees Celsius. Gurdaspur recorded a minimum temperature of 8 degrees Celsius, Patiala 8.4 degrees Celsius, Faridkot 8.5 degrees Celsius, Ludhiana 8.6 degrees Celsius and Pathankot 9.3 degrees Celsius. Chandigarh, the common capital of both the states, recorded a minimum temperature of 8.4 degrees Celsius. After several days of clouds and fog, the sun shone in the city.
Show quoted text