Trending

भारत की हार, सुनील गावस्कर ने किसको ठहराया जिम्मेदार !

चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराया। सुनील गावस्कर ने टीम को निराश करने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की आलोचना की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में हार के लिए भारतीय शीर्ष क्रम को जिम्मेदार बताया।

साभार : गूगल

उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों ने वह योगदान नहीं दिया जो उन्हें देना चाहिए था, उन्हें बस आज अच्छी बल्लेबाजी करनी थी। यह सिर्फ इतना है कि शीर्ष क्रम ने योगदान नहीं दिया और यही कारण है कि भारत इस स्थिति में है।

गावस्कर ने जायसवाल की पारी की तारीफ की, वह ऋषभ पंत के शॉट चयन से निराश दिखे। भारत का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 33 रन था तब जायसवाल और पंत ने स्थिति संभाली और लंच के बाद के सत्र में भारत को 121 रन तक पहुंचाया।

इसके बाद पंत ने हवा में शॉट खेल कर अपना विकेट गंवाया जिससे भारतीय टीम लड़खड़ा गई। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने लंच के बाद के सत्र में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे निश्चित तौर पर लग रहा था कि भारत इस मैच को ड्रॉ कर सकता है क्योंकि यह बिना विकेट गिरे एक और घंटे तक बल्लेबाजी करने की बात थी।

गावस्कर ने कहा कि उस समय छक्का लगाने की जरूरत नहीं थी। इससे हम मैच नहीं जीतने वाले थे। अगर उस समय जमीन से चिपकता शॉट खेला जाता तो हमें चार रन मिलते। इससे ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत के दरवाजे खुल गए।

गावस्कर ने तकनीक की अनदेखी करने और पैट कमिंस की गेंद पर जायसवाल को विवादास्पद तरीके से कैच आउट देने के लिए टीवी अंपायर की भी आलोचना की। उन्होंने इस मामले में खुल कर बात की और कहा कि केएल राहुल के साथ भी ऐसा हो चुका है। अगर साक्ष्य साफ है तब ही फैसला दें।

Related Articles

Back to top button