Trending

कप्तान रोहित और विराट को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने साझा किए अपने विचार

भारतीय क्रिकेट फैंस की धड़कनें विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म से बढ़ चुकी हैं। दोनों न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी धमाल मचाने में विफल रहे, जिससे आलोचकों के निशाने पर हैं।

साभार : गूगल

कोहली पर्थ में शतक जड़ चुके हैं लेकिन रोहित तो दहाई अंक में पहुंचे में जूझ रहे। कई दिनों से अटकलें लग रहीं कि दोनों ऑस्ट्रेलिया सीरीज समाप्त होने के बाद टेस्ट से रिटायरमेंट ले सकते हैं।

मेलबर्न टेस्ट में भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर अटकलों का सिलसिला शुरू हो गया। इस बीच भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कोहली और रोहित को लेकर बड़ा बयान दिया है।

शास्त्री का मानना है कि कोहली में तीन से चार साल का क्रिकेट बचा है लेकिन रोहित को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद अपने भविष्य का आकलन करने की जरूरत हो सकती है। उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि विराट कुछ समय तक खेलेंगे।

वह जिस तरह आउट हो रहे हैं, या अन्य चीजें, जो भी हो उसे भूल जाइए। मुझे लगता है कि वह अगले तीन या चार साल और खेलेंगे।” पर्थ टेस्ट में शतक के बावजूद कोहली के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। उन्होंने सीरीज में अभी तक 5, नाबाद 100, 7, 11, 3, 36 और 5 रन की पारियां खेली हैं।

वहीं, रोहित ने पांच पारियों में सिर्फ 6.20 की औसत से 31 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए, जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी विदेशी कप्तान का सबसे कम औसत है।

उन्होंने कहा, ”जहां तक ​​रोहित का सवाल है, उन्हें फैसला करना होगा। शीर्ष क्रम में मुझे लगता है कि उसका फुटवर्क पहले जैसा नहीं है। वह शायद कई बार शॉट खेलने में देर करते हैं। इसलिए सीरीज के अंत में उन्हें फैसला करना होगा।”

उन्होंने रोहित की बल्लेबाजी में तकनीकी समस्याओं की तरफ इशारा किया, उनके आगे के पैर की मूवमेंट पर। उन्होंने कहा, ”हमने सीरीज में कई बार देखा है कि उनका आगे का पैर गेंद की ओर उतना नहीं जा रहा जितना जाना चाहिए।”

Related Articles

Back to top button