Trending

पहला वनडे : वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत

स्मृति मंधाना (91) की अर्धशतकीय पारी के बाद रेणुका सिंह (29 रन, 5 विकेट) की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारतीय महिला टीम ने रविवार को पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 211 रन से हराया। यह भारत की इस टीम पर सबसे बड़ी जबकि कुल दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

BCCI

भारत की सबसे बड़ी जीत 249 रन की है जो उसने 2017 में आयरलैंड पर हासिल की थी। इस जीत से भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 314 रन बनाए जो उसका इस टीम के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2022 में हैमिल्टन में आठ विकेट पर 317 रन बनाए थे।

बड़े स्कोर के दबाव में वेस्टइंडीज टीम 26.2 ओवर में 103 रन पर ऑलआउट हो गई। पेसर रेणुका सिंह की कहर बरपाती गेंदों के सामने विंडीज की कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाई। मात्र 26 रन पर उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

उसकी चार बल्लेबाज एफी फ्लेचर(24), शेमाइन कैंपबेल (21), आलिया एलेने(13) और करिश्मा रामहरैक (11) ही दोहरे अंक तक पहुंची। भारत के लिए प्रिया मिश्रा ने दो जबकि टिटास साधु और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट झटका।

BCCI

शानदार लय में चल रही मंधाना ने लगातार पांचवीं अर्धशतकीय पारी (टी-20 और वनडे) खेली। उन्होंने अपना पहला वनडे खेल रही दिल्ली की प्रतिका रावल (40) के साथ पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी कर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई।

हरलीन देयोल (50 गेंद, 44 रन), हरमनप्रीत कौर (23 गेंद, 34 रन), रिचा घोष (12 गेंद, 26 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (19 गेंद, 31 रन) ने तेजी से रन बनाए जिससे टीम ने 300 रनों के आंकड़े को पार किया। वेस्टइंडीज के लिए जेम्स ने पांच विकेट झटके।

211 रन से जीता पहला मुकाबला। यह उसकी वनडे में दूसरी सबसे बड़ी जीत है

91 रन की पारी खेली मंधाना ने 102 गेंद में 13 चौकों से

5 विकेट झटके रेणुका ने 29 रन देकर जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है

बॉक्स

मंधाना एक कैलेंडर वर्ष में 1600 या उससे सर्वाधिक रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। वह अब तक 1602 रन बना चुकी हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की लॉरा (1593 रन, 2024) को पीछे छोड़ा। इंग्लैंड की नेट स्कीवर ब्रंट (1346 रन, 2022) तीसरे नंबर पर हैं।

मंधाना वनडे में चौथी बार शतक से चूक कर नर्वस नाइंटीस का शिकार हुईं। उन्होंने वेस्टइंडीज के स्टीफनी टेलर के सबसे अधिक बार 90 और 99 के बीच आउट होने के रिकॉर्ड की बराबरी की।

Related Articles

Back to top button