दक्षिण अफ्रीका की हार, कप्तान बोले – पिच मुश्किल थी, वक्त कम… पर excuses नहीं

साउथ अफ्रीका को कटक में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मुकाबले में करारी हार मिली। इस हार के बारे में टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने खुलकर अपने विचार साझा किए और बताया कि इस मैच में टीम ने कुछ सकारात्मक बातें भी दिखाई।

उन्होंने कहा कि गेंदबाजी और फील्डिंग में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि बल्लेबाजी में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं हो पाया, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में मार्करम ने कहा, “हां, मुझे लगता है कि गेंदबाजी और फील्डिंग में कुछ अच्छे संकेत दिखे। जिस तरह से हमने शुरुआत की, वह काफी सकारात्मक था। हमने अच्छी शुरुआत पर जोर दिया था और वह काम हमने किया, इसलिए इस पर गर्व महसूस कर सकते हैं।”

साभार : गूगल

हालांकि उन्होंने यह भी माना कि बल्लेबाजी बहुत प्रभावित नहीं कर पाई। मार्करम ने बताया, “बल्लेबाजी के नजरिए से, दुर्भाग्यवश यह टी20 फॉर्मेट में कभी-कभी हो सकता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह पहले मैच में हुआ, लेकिन हमें इसे भूलकर आगे बढ़ना होगा। अगला मैच जल्द ही है और हम कुछ ही दिनों में फिर से प्रयास करेंगे।”

पिच के बारे में उन्होंने कहा कि वह काफी स्टिकी थी, जिससे बाउंस में थोड़ा असमानता दिखी। उन्होंने कहा, “पिच तेज टेनिस-बॉल जैसी बाउंस देती रही। हमें 175 रन स्वीकार्य मानने चाहिए। हम खुद पर भरोसा रखते हैं कि इसे चेज कर लेंगे।

आप हमेशा कमियों की तरफ ध्यान दे सकते हैं और 10-15 रन कम करने के तरीके तलाश सकते हैं, लेकिन हमें इसे स्वीकार करना होगा। बल्ले से बेहतर प्रदर्शन की जरूरत थी, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ। यह काफी मुश्किल था।”

टी20 क्रिकेट की तेज़ गति पर भी मार्करम ने प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “आजकल इस फॉर्मेट में परिस्थिति को देखने और समझने के लिए ज्यादा समय नहीं होता।

सबसे बड़ी वजह थी कि हमने साझेदारी नहीं बना पाई, विकेट गिरने के बाद खुद को सेटल नहीं कर पाए और अपनी तरफ मोमेंटम नहीं ला पाए। हम कल (बुधवार) छोटी बातचीत करेंगे। आप इस तरह की चीजों में ज्यादा गहराई में नहीं जाना चाहते। बस इसे भूलना है और फॉर्मेट के सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना है।”

Related Articles

Back to top button