ब्रिस्बेन टेस्ट Day 1 : बारिश ने बिगाड़ा खेल, बिना विकेट गिरे ऑस्ट्रेलिया के 28 रन
ऑस्ट्रेलिया टीम और भारतीय टीम के बीच तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश के चलते रद्द हो गया है। पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। कंगारू टीम ने बिना विकेट खोए 28 रन बनाए हैं। उस्मान ख्वाजा (19) और नाथन मैकस्वीनी (4) नाबाद हैं।

पहली बार 5.3 ओवर में खेल रूका था, लेकिन फिर कुछ देर में मुकाबला शुरू हो गया। हालांकि, दूसरी बार बारिश के बाद एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। आकाश दीप और रविंद्र जडेजा की वापसी हुई। हर्षित राणा और रविचंद्रन अश्विन को तीसरे टेस्ट में मौका नहीं मिला।
कंगारू टीम में सिर्फ 1 बदलाव हुआ है, तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड की वापस आए। गाबा के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। टीम ने यहां सिर्फ 1 टेस्ट मैच साल 2021 में जीता था।
मुकाबले के दूसरे दिन भी बारिश हो सकती है। इसकी 49 प्रतिशत तक संभावना जताई जा रही है। ऐसे में दर्शकों के लिए ये बुरी खबर है। मुकाबले के तीसरे दिन बारिश होने की कम संभावना है। हालांकि, बादल छाए रह सकते हैं। ऐसे ही चौथे और 5वें दिन क्रमशः 42 और 25 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। इन 5 दिनों में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।