Trending

तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट : कॅरियर लायंस की जीत में डा.एहसान व धीरज चमके

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच डॉ एहसान (90) और धीरज अग्रवाल (61) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत कॅरियर लायंस ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लाइव टीवी एक्सप्रेस को 29 रन से पराजित किया।

पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर कॅरियर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजी धीरज अग्रवाल ने 44 गेंदों पर छह चौके व एक छक्के की मदद से 61 रन बनाते हुए अर्धशतक पूरा किया।

टीम के नौ रन पर दो विकेट गिरने के बाद धीरज अग्रवाल ने डॉ एहसान के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 162 रन की उम्दा साझेदारी कर टीम के स्कोर को मजबूती दी। डॉ एहसान ने 54 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 90 रन की तूफानी पारी खेली।

जवाब में लाइव टीवी एक्सप्रेस निर्धारित ओवर में दो विकेट पर 176 रन ही बना सका। साद रईस ने सबसे ज्यादा 46 व मोहम्मद फैजल ने 36 रन बनाए। पीयूष ने नाबाद 30 व साकेत मिश्रा ने नाबाद 26 रन का योगदान किया लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। कॅरियर लायंस से अनिल लाल और जीतू को एक-एक विकेट की सफलता मिली।

Related Articles

Back to top button