जमानत पर बाहर था रेप का आरोपी, मौका पाकर कर दी पीड़िता की हत्या, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
ओडिशा में रेप के आरोपी ने जेल से बाहर आकर पीड़िता की हत्या कर दी है. उसने हत्या करके शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. पढ़िए पूरी खबर…
ओडिशा से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां रेप के आरोप में जेल में बंद एक आरोपी ने जमानत पर बाहर आते ही कत्ल कर दिया. कत्ल भी रेप पीड़िता का. उसने कत्ल से पहले रेप पीड़िता को अगवा किया और बाद में हत्या के बाद शव के टुकड़े कर दिए. आरोपी ने इसके बाद शव के टुकड़ों को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया. मामला सुंदरगढ़ जिले का है.
यह है पूरा मामला
आरोपी का नाम- कुनू किशन है. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने सजा से बचने के लिए हत्या की साजिश रची है. झारसुगुड़ा से लड़की को अगवा किया गया और राउरकेला में उसकी हत्या की गई. पीड़िता के परिजनों ने जब थाने में उसके गायब होने की रिपोर्ट की तो पूरे मामला का खुलासा हुआ. ओडिशा वेस्ट रेंज के आईजी हिमांशु लाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की मदद से पुलिस ने पूरे हत्याकांड को सुलझा लिया है.
आरोपी किशन से स्वीकार कर लिया अपना जुर्म
पुलिस ने किशन से पूछताछ की तो उसने किडनैपिंग, मर्डर और शवों को टुकड़ों में काटकर फेंकने की बात को स्वीकार कर लिया. उसने पहले बताया कि उसने ब्राह्मणी नदी में शव को फेंका है. बाद में उसने कहा कि अलग-अलग जगह पर उसने शव के टुकड़े फेंके हैं. पुलिस और ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स ने सर्च ऑपरेशन के दौरान शव के कुछ टुकड़े और पीड़िता का जैकेट बरामद कर लिया.
सजा से बचने के लिए पीड़िता के साथ किया ऐसा काम
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सजा से बचने के लिए रेप पीड़िता की हत्या की. उसने ब्राह्मणी नदी सहित अन्य स्थानों पर शवों के टुकड़ों को फेंका है. पुलिस ने सभी अंगों को बरामद कर लिया है. मामला बहुत संगीन है, इसलिए फास्टट्रैक कोर्ट में केस की सुनवाई होगी.