मुश्ताक अली ट्रॉफी : उत्तर प्रदेश अंतिम आठ में, अब दिल्ली से होगी टक्कर
उत्तर प्रदेश ने रिंकू सिंह (नाबाद 27 रन) और विपराज निगम (नाबाद 27 रन) की पारियों से आंध्र को चार विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
आंध्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश ने 19 ओवर में छह विकेट पर 157 रन बनाकर जीती। अंतिम आठ में उत्तर प्रदेश की टक्कर दिल्ली से होगी। उत्तर प्रदेश एक समय 8.1 ओवर में बिना विकेट गिरे 70 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उसका स्कोर छह विकेट पर 109 रन हो गया।
हालांकि, रिंकू की सधी पारी और विपराज की तूफानी पारी से टीम जीतने में सफल रही। रिंकू ने 22 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के से नाबाद 27 रन और विपराज ने आठ गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों से 27 रन बनाए। दोनों ने तीन ओवर में 48 रन की साझेदारी की।
झटकों के बाद रिंकू और विपराज ने उत्तर प्रदेश को लक्ष्य तक पहुंचाया। उत्तर प्रदेश को अंतिम चार ओवर में 48 रन की जरुरत थी। रिंकू और विपराज ने केवी शशिकांत के 17वें ओवर में 22 रन जोड़े। रिंकू ने एक छक्का मारा, जबकि विपराज ने बैकवर्ड प्वाइंट, एक्सट्रा कवर और वाइड लांग ऑन पर तीन छक्के जड़े। विपराज ने इससे पहले अपनी लेग स्पिन से 20 रन देकर दो विकेट भी झटके।
इससे पहले, आंध्र टीम कभी लय में नहीं दिखी। टीम 17.2 ओवर में छह विकेट पर 113 रन बनाकर कम लक्ष्य देने की ओर बढ़ रही थी लेकिन शशिकांत (आठ गेंद में नाबाद 23) और एसडीएनवी प्रसाद (22 गेंद में नाबाद 34) ने सिर्फ 2.4 ओवर में 43 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।