एचसीएल टेक ने जीता शालीमार सातवीं इंटर ऑफिस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। खिलाड़ियों के तालमेल वाले खेल की सहायता से एचसीएल टेक ने शालीमार सातवीं इंटर ऑफिस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में टीसीएस को 2 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया।
आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर टीसीएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 162 रन बनाए। हरप्रीत सिंह ने 26, मो.मुशाहिद ने 31, आकाश त्रिपाठी ने 32 व विजय राज ने 19 रन जोड़े। एचसीएल टेक से हरेंद्र चौहान ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में एचसीएल टेक ने 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच रवि सिंह (40) व सुमित गुलाटी (28) ने पारी की शुरुआत की। इसके बाद विभास निगम ने 27 व रोहित शर्मा ने 25 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
टीसीएस से आकाश त्रिपाठी ने 3 व निरुपम शुक्ला ने 2 विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द सीरीज पवन राय (यूपीपीएसईसी), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मो.मुशाहिद (टीसीएस), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मयंक शर्मा (सीजीएसटी कस्टम) चुने गए। समापन समारोह में आदर्श भारतीय विद्यालय के निदेशक विशाल मेहता ने पुरस्कार बांटे।