न्यूजीलैंड ने धमाकेदार अंदाज में दी टिम साउदी को विदाई, शानदार रहा तेज गेंदबाज का करियर
हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने जीत के साथ टेस्ट क्रिकेट से विदा लिया। इस तेज गेंदबाज ने लंबे समय तक ब्लैक कैप्स की तेज गेंदबाजी की अगुवाई की और उनकी टीम ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ 423 रनों की जीत के साथ उनको बढ़िया विदाई दी।
यह टेस्ट रनों के मामले में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी जीत है। तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर इंग्लैंड ने पहले ही 2-1 से श्रृंखला कब्जा ली है। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम जीत ने उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में चौथे स्थान पर खड़ा कर दिया है।
टिम साउदी न्यूजीलैंड के शानदार तेज गेंदबाज रहे जिन्होंने 107 टेस्ट मुकाबले खेले और 30.26 की औसत के साथ 391 विकेट हासिल किए। साउदी ने 161 वनडे मैचों में भी हिस्सा लिया और 221 विकेट लिए। उन्होंने 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 22.17 की औसत के साथ 164 विकेट हासिल किए। साउदी ने 54 आईपीएल के मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 47 विकेट लिए थे।
साउदी ने 2008 में इंग्लैंड के ही खिलाफ मैक्लीन पार्क में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अंतिम टेस्ट भी इसी टीम के खिलाफ खेला। साउदी ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के साथ शानदार जोड़ी बनाई और कीवी टीम को कई मैच जिताए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड सर रिचर्ड हेडली के नाम जो एक शानदार हरफनमौला खिलाड़ी रह चुके हैं। हेडली ने अपने करियर में 431 टेस्ट विकेट हासिल किए थे।
अंतिम टेस्ट में टिम साउदी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 11 ओवर में 46 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। हालांकि इस पारी में उन्होंने बल्ले से 10 गेंदों पर 3 छक्के लगाते हुए 23 रनों की पारी खेली थी। साउदी ने दूसरी पारी में 8 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए।
इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरा समाप्त हो गया है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच 8 विकेट से और दूसरा 323 रनों से जीता था।