अर्जुन राठी ने आईटीएफएम 15 ग्वालियर में दूसरे वरीय सिद्धार्थ रावत को हराया

चंडीगढ़ : राउंड ग्लास टेनिस अकादमी के खिलाड़ी अरजुन राठी ने दूसरे वरीय सिद्धार्थ रावत को हराकर ग्वालियर चंबल टेनिस एसोसिएशन कोर्ट्स में चल रहे राउंडग्लास आईटीएफ मेन्स वर्ल्ड टेनिस टूर एम15 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली।

18 वर्षीय अरजून, जिन्हें वाइल्ड कार्ड के ज़रिए मुख्य ड्रॉ में प्रवेश मिला था, ने भारतीय नंबर 7 सिद्धार्थ को रोमांचक तीन सेटों के मुकाबले में 7-5, 5-7, 6-3 से मात दी।

राउंड ग्लास टेनिस अकादमी के ही दिग्विजय प्रताप सिंह भी दूसरे दौर में पहुंच गए, जहां छठे वरीय दिग्विजय ने मदह्विनकमाठ को 6-4, 6-2 से आसानी से हराया।

रोहन मेहरा ने भी उलट फेर किया और संयुक्त राज्य अमेरिका के आठवें वरीय प्रेस्टन ब्राउन को 6-4, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई, जहां उनका सामना जूनियर इंडिया नंबर 1 हितेश चौहान से होगा। शीर्ष वरीय आर्यन शाह ने भी नीदरलैंड्स के जिम हेंड्रिक्स को 6-2, 6-3 से हराते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। 

एक अन्य पहले दौर के मैच में राउंड ग्लास के खिलाड़ी नितिन कुमार सिन्हा ने अपने अकादमी साथी शंक रहे सनम को 6-3, 6-3 से मात दी।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में, आश्रव्य मेहरा ऑस्ट्रेलिया के एड्रियन आर्कन से कड़े मुकाबले में 6-7, 5-7 से हार गए, जबकि तीसरे वरीय चिराग दूहन भी पहले दौर में न्यूट्रल एथलीट दिमित्री बेस्सोनोंव से 6-2, 6-4 से सीधे सेटों में पराजित हुए।

डबल्स मैचों में, तीसरी वरीयता प्राप्त आदित्य बलसेकर और मानकेशरवानी की जोड़ी ने आदित्यवर्धन दुद्दुपुड़ी और तरुण कर्रा को 6-1, 7-6 से हराया। व हींपार्थ अग्रवाल और उदित काम्बोज की जोड़ी ने अनुप बंगारगी और धर्मिल शाह को 6-2, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

मदह्विन कमाठ और अजय मलिक की जोड़ी ने डच जोड़ी जिमहेंड्रिक्क और फ्रीक वैन डांसलार को 6-2, 6-1 से मात दी, जबकि राउंडग्लास के युवा भारतीय खिलाड़ी विवान बिदासारिया और आश्रव्य मेहरा ने अपने ही अकादमी साथियों तनुशघाटियाल और आदित्य मोर को 7-5, 6-3 से हराया।

Related Articles

Back to top button