Farmer Protest : शंभू बॉर्डर पर डटे हैं किसान, सोमवार को बनाएंगे दिल्ली कूच की योजना
बीएस राय : पंजाब-हरियाणा के सिंधु बॉर्डर पर रविवार को पुलिस कार्रवाई के बाद किसानों ने एक दिन के लिए दिल्ली कूच का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस और पानी की बौछारें कीं। किसान संगठनों ने सोमवार को आंदोलन की अगली रणनीति तय करने का ऐलान किया।
पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रविवार को किसानों और पुलिस के बीच तनावपूर्ण टकराव के बाद किसान संगठनों ने एक दिन के लिए दिल्ली कूच का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। आंदोलनकारी किसानों और पुलिस के बीच झड़प में आंसू गैस, मिर्च स्प्रे और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया। किसान संगठनों ने दावा किया कि झड़प में 10 किसान घायल हुए हैं, जिनमें से 6 गंभीर रूप से घायल हैं।
रविवार सुबह 101 किसानों का जत्था पैदल ही दिल्ली की ओर कूच कर गया। हालांकि, हरियाणा पुलिस ने उन्हें शंभू बॉर्डर पर रोक लिया और उनसे मार्च के लिए अनुमति पत्र जमा करने को कहा। इस मांग को लेकर किसानों और पुलिस के बीच बहस शुरू हो गई।
जब कुछ किसानों ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की तो पुलिस ने मिर्ची स्प्रे और आंसू गैस का सहारा लिया। इसके बाद लगातार तीन घंटे तक आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारें जारी रहीं। किसानों ने इन हमलों के खाली गोले एकत्र किए और कहा कि वे मानवाधिकार एजेंसियों से शिकायत करेंगे।
किसानों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, “सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है। किसानों से बातचीत करने की बजाय उनके शांतिपूर्ण विरोध को रोकने के लिए हिंसक तरीके अपनाए जा रहे हैं।”
दूसरी ओर, हरियाणा पुलिस ने अपनी सफाई में कहा कि किसानों ने कानून-व्यवस्था का उल्लंघन किया। डीएसपी वरिंदर कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारी लोहे की जाली हटाने की कोशिश कर रहे थे, जिसके चलते पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।
घटनाओं के बाद किसान संगठनों ने सोमवार को प्रदर्शन स्थगित कर आगे की रणनीति तय करने का फैसला किया। सुप्रीम कोर्ट में बॉर्डर खोलने से जुड़ी सुनवाई के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।
किसान नेताओं ने घोषणा की कि दिल्ली कूच पर अंतिम फैसला 10 दिसंबर 2024 को लिया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार से उनकी मांगों पर बातचीत होगी और आंदोलन का शांतिपूर्ण समाधान निकलेगा।