Trending

एलएसजेए एकादश की जीत में अमित की गेंदबाजी

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अमित सक्सेना (3 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से पिछली उपविजेता एलएसजेए एकादश ने एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25 के दूसरे दिन अमर उजाला को 3 विकेट से हराया। दिन के दूसरे मैच में दैनिक जागरण ने डीडी एआईआर एकादश को 51 रन से शिकस्त दी।

दैनिक जागरण व डीडीएआर के मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय करते केपी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुधांशु श्रीवास्तव

लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर आयोजित लीग में कम स्कोर के पहले मैच में एलएसजेए के खिलाफ अमर उजाला पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवर में 48 रन पर आल आउट हो गया।

एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25

सलामी बल्लेबाज राजीव आनंद (11) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। एलएसजेए एकादश से शोएब गाजी ने 3 ओवर में 12 रन व अमित सक्सेना ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3-3 विकेट अपने नाम किए। विक्रम श्रीवास्तव को 2 विकेट मिले।

जवाब में एलएसजेए एकादश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और 16 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। फिर शुभम ने 13, आशीष बाजपेयी ने 10 व विक्रम श्रीवास्तव ने नाबाद 10 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। अमर उजाला से मुदस्सिर, अर्जुन साहू व राजीव आनंद को 2-2 विकेट मिले।

श्यामू के उम्दा खेल से दैनिक जागरण ने हासिल की जीत

दूसरे मैच में दैनिक जागरण ने मैन ऑफ द मैच श्यामू (57 रन, 2 विकेट) के आलराउंड खेल से डीडी एआईआर एकादश को 51 रन से हराया। दैनिक जागरण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया। श्यामू ने मात्र 35 गेंदों पर 7 चौके व 2 छक्के से 57 रन बनाते हुए अर्धशतक पूरा किया।

एलएसजेए के अमित सक्सेना को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते हुए उप निदेशक (खेल) मुद्रिका पाठक

कप्तान धर्मेंद्र पाण्डेय ने 21, आलोक मिश्रा ने 16 दुर्गेश कुमार ने नाबाद 19 रन का योगदान किया। श्यामू व आलोक मिश्रा ने तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। डीडी एआईआर एकादश से शैलेंद्र शर्मा व रवि सिन्हा को 2-2 विकेट मिले।

जवाब में डीडी एआईआर एकादश 17.2 ओवर में 118 रन ही बना सका। टीम से सलामी बल्लेबाज भोले राम (23) के बाद शैलेंद्र शर्मा (22) व शादाब आलम (25) ही प्रतिरोध कर सके। दैनिक जागरण से विमलेश कुमार ने 4 ओवर में 1 मेडन के साथ 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। प्रशांत चतुर्वेदी व श्यामू को दो-दो विकेट मिले।

एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25 में टाइटल स्पांसर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) एवं सह प्रायोजक शुद्ध दूध, राधे गारमेंट्स, जेड स्टार फर्नीचर, इंसो लॉक्स, द इंडियन व्यू, पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स व फिन स्वीमिंग एसोसिएशन है।

कल के मैच (9 दिसंबर):-
इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश बनाम हिंदुस्तान टाइम्स (सुबह 9 बजे)
टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश (दोपहर 12:30 बजे)

Related Articles

Back to top button