Trending

वनडे और टी-20 रैंकिंग में स्मृति मंधाना टॉप-3 में, जानें अन्य प्लेयर्स का हाल

2024 भारतीय टीम की उप्कप्तान स्मृति मंधाना के लिए काफी खास रहा। उनके बल्ले से जमकर रन निकले और इस खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड तोड़े। स्मृति को इसका फायदा भी हुआ है। आईसीसी रैंकिंग में उन्हें बड़ा फायदा मिला है। मंधाना वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट की रैंकिंग में टॉप तीन में हैं।

साभार : गूगल

भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला। मंधाना महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे से दूसरे जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर आ गईं।

बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के अंतिम मैच में 105 रन की पारी खेली जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को मुंबई में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 54 रन बनाए।

मंधाना एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर दो स्थान के नुकसान से 13वें जबकि हरलीन देओल नौ स्थान के फायदे से 64वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में दीप्ति शर्मा दो स्थान के नुकसान से पांचवें पायदान पर हैं। भारतीय तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी 48 स्थान की लंबी छलांग के साथ 51वें स्थान पर आ गई हैं जबकि रेणुका ठाकुर 28वें से संयुक्त 26वें स्थान पर हैं।

दूसरी तरफ टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में हरमनप्रीत की शीर्ष 10 में वापसी हुई है। जेमिमा वेस्टइंडीज के खिलाफ 73 रन की पारी खेलकर छह स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में दीप्ति दो स्थान के फायदे से दूसरे पायदान पर हैं जबकि तितास साधु 52वें स्थान पर हैं।

Related Articles

Back to top button