Trending

सचिन तेंदुलकर को पीवी सिंधु ने खास अंदाज में शादी में बुलाया

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। सिंधु वेंकट दत्त साई से ब्याह करने वाली हैं। दोनों की शादी 22 दिसंबर को होनी है, जिसको लेकर सिंधु परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ है।

@sachin_rt

हाल ही में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पीवी सिंधु और उनके होने वाला हसबैंड वेंकट नजर आ रहा हैं। इन दोनों ने सचिन को उनके घर पर जाकर स्पेशल तरीके से मास्टर ब्लास्टर को शादी के लिए आमंत्रित किया, जिसके बाद सचिन ने प्यारा-सा पोस्ट शेयर कर दिल की बात लिखीं।

हाल ही में सिंधु अपनी शादी का कार्ड देने के लिए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के घर गईं थी। सिंधु के साथ उनके होने वाला पति वेंकट भी साथ नजर आया, जिसकी तस्वीरें सचिन ने एक्स पर शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सचिन ने पीवी सिंधु जो कि नई पारी का आगाज करने जा रही है, उन्हें बधाई दी।

सचिन ने एक्स पर लिखा कि बैडमिंटन में स्कोर हमेशा ‘प्यार’ से शुरू होता है और वेंकट दत्ता साई के साथ आपकी खूबसूरत जर्नी ये सुनिश्चित करती है कि यह प्यारा हमेशा के लिए रहेगा। हमें अपने खास दिन का हिस्सा बनने के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद। आप दोनों को जीवन भर की शानदार यादें और खुशी मिलें।

इससे पहले सिंधु के परिवार ने ऐलान किया था कि 22 दिसंबर को शादी के बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा। शादी की तारीख को सोच-समझकर तय किया गया है ताकि सिंधु जनवरी में अपनी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतिबद्धताओं को फिर से शुरू कर सकें, जिसमें आगामी सत्र विशेष रूप से अहम है।

सिंधु के पिता पीवी रमना ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन एक महीने पहले ही सबकुछ तय हुआ था।

यह एकमात्र संभावित समय था, क्योंकि जनवरी से उनका कार्यक्रम बहुत व्यस्त हो जाएगा। इसलिए दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को विवाह समारोह आयोजित करने का फैसला किया। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी, क्योंकि अगला सत्र महत्वपूर्ण होने वाला है।

Related Articles

Back to top button