Trending

अंडर-19 एशिया कप : बांग्लादेश बना चैंपियन, टूटा भारत का सपना

अंडर-19 एशिया कप का खिताब बांग्लादेश टीम ने जीता। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 59 रन से हराया। खिताबी मुकाबले में बांग्लादेशी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 198 रन पर ही सिमट गई।

@BCCI

जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम 139 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 66 रन तक अपने शीर्षक्रम के 3 विकेट गंवा दोए थे। संकट की घड़ी में मोहम्मद शिहाब जेम्स (40) और मोहम्मद रिजवान (47) ने उपयोगी पारियां खेली। इनके अलावा अन्य बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम सस्ते में ढेर हो गई।

जवाब में भारत ने 73 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद भी टीम ने निरंतर विकेट गंवाए। भारत से कप्तान मोहम्मद अम्मान ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। गेंदबाजी में भारत से युधाजित गुहा ने 9.1 ओवर में 29 रन देते हुए 2 विकेट झटके।

चेतन शर्मा ने अपने 10 ओवर में 48 रन देते हुए 2 ही सफलताएं हासिल की। हार्दिक राज के खाते में भी 2 ही सफलताएं मिली। उन्होंने अपने 10 ओवर में 41 रन दिए। केपी कार्तिकेय, आयुष महात्रे और किरण ने एक-एक विकेट झटके। भारत से निखिल कुमार कोई विकेट नहीं ले सके। भारतीय कप्तान अम्मान ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए। निचले क्रम में हार्दिक ने 21 गेंदों पर 24 रन बनाए। टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

हाल ही में आईपीएल नीलामी में बिकने वाले वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने सेमीफाइनल में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 67 रन की पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के शाहजेब खान ने बनाए।

उन्होंने 4 पारियों में 84.00 की औसत के साथ 336 रन बनाए थे। उन्होंने 2 शतक भी लगाए थे। बांग्लादेश के अजीजुल हकीम ने 5 पारियों में 80.00 की औसत के साथ 240 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहा। गेंदबाजी में बांग्लादेश के कबाल हुसैन इमोन ने सर्वाधिक 13 विकेट लिए। उन्होंने फाइनल में 3 सफलताएं हासिल की। अल फहद ने 12 विकेट झटके।

Related Articles

Back to top button