बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव बने असम के देवजीत सैकिया, अगले साल सितंबर तक पद पर रहेंगे
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया को बोर्ड का कार्यवाहक सचिव बनाया है। वह जय शाह की जगह बीसीसीआई का कामकाज संभालेंगे। बता दें कि, एक दिसंबर को जय शाह ने आईसीसी के नए अध्यक्ष का पदभार संभाला था।
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए देवजीत सैकिया को कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, जब तक स्थाई सचिव की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक कार्यवाहक सचिव बोर्ड की जिम्मेदारी संभाल सकता है। यह एक अस्थाई व्यवस्था है।
असम के रहने वाले सैकिया पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं। वह बीसीसीआई के संयुक्त सचिव हैं। सैकिया अगले साल सितंबर तक इस पद पर बने रहेंगे और इसके बाद स्थाई रूप से सचिव की नियुक्ति की जाएगी।
बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह अब आईसीसी के अध्यक्ष बन चुके हैं। उन्होंने एक दिसंबर को पदभार संभाला। जय शाह इस साल अगस्त में आईसीसी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे। वह इस पद को संभालने वाले सबसे युवा अध्यक्ष हैं। शाह ग्रेग बार्कले की जगह इस पद बैठे हैं जो नवंबर 2020 से आईसीसी अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे थे।