Trending

पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, भारत की शर्मनाक हार

ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को 10 विकेट से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की। पिंक बॉल टेस्ट में भारत अपनी दूसरी पारी में 175 पर ढेर हो गई। अंत में जीत के लिए मिले 19 रन के छोटे से लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हासिल किया।

@cricketcomau

दिलचस्प रूप से ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पिंक बॉल से लगातार आठवां टेस्ट जीता है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी (6/48) के सामने 180 रन पर ढेर हो गई।

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस हेड के शतक (140) से 337 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर मजबूत बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया। हालांकि, नितीश रेड्डी (42) ने भारत की पारी की हार को टाला।

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के दौरान ही मैच जीता। भारत की पहली पारी में स्टार्क ने मैच की पहली गेंद पर ही यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने केएल राहुल (37), विराट कोहली (7), रविचंद्रन अश्विन (22), हर्षित राणा (0) और नितीश राणा (42) को अपना शिकार बनाया।

उन्होंने 14.1 ओवर में 48 रन देते हुए ये 6 विकेट झटके। यह उनके टेस्ट करियर में भारत के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल रहा। हेड ने पहली पारी में 141 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया।

उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 17 चौके और 4 छक्के लगाए। यह हेड के टेस्ट करियर का कुल आठवां और भारतीय टीम के खिलाफ दूसरा शतक रहा। हेड का यह पिंक बॉल टेस्ट में कुल तीसरा शतक है। डे-नाइट टेस्ट में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ लाबुशेन (4) ने लगाए हैं।

हेड ने 111 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक का नया रिकॉर्ड बन गया है। उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया। इससे पहले पिंक बॉल टेस्ट में सबसे तेज शतक हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ (112 गेंदों में) 2022 में बनाया था।

डे-नाइट टेस्ट में तीसरा सबसे तेज शतक (125 गेंद बनाम वेस्टइंडीज, 2021) भी हेड के नाम पर है। जो रूट (139) और असद शफीक (140) इस सूची में अन्य हैं। लाबुशेन ने अपनी पहली पारी में 64 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने जब 24 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया, तब लाबुशेन क्रीज पर आए। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा के बीच धैर्य से बल्लेबाजी की।

मैच के दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान उन्होंने अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 21वां अर्धशतक रहा। दिलचस्प रूप से डे-नाइट टेस्ट में यह लाबुशेन का कुल चौथा अर्धशतक रहा। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 4 विकेट झटके और इस बीच 2024 में उन्होंने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए। बुमराह भारत के सिर्फ तीसरे तेज गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने 1 कैलेंडर वर्ष में 50 से ज्यादा विकेट झटके हैं।

कपिल देव ने 2 बार और जहीर खान ने 1 बार यह कारनामा किया था। कपिल ने 1979 में 74 विकेट और 1983 में 75 विकेट झटके थे। जहीर ने साल 2002 में 51 विकेट झटके थे। पैट कमिंस ने भारत की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला।

इसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, नितीश रेड्डी और हर्षित राणा को अपना शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 14 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 57 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की। उनके अलावा स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट झटके और भारत की दूसरी पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई।

ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल टेस्ट में एडिलेड के मैदान पर अपनी आठवीं जीत दर्ज की। दिलचस्प रूप से कंगारू टीम ने डे-नाइट टेस्ट में इस मैदान पर 8 ही मैच खेले हैं और जीत का शत-प्रतिशत रिकॉर्ड कायम रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 13 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, जिसमें अब 12वीं जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ भारत ने अब तक 5 टेस्ट पिंक बॉल से खेले हैं, जिसमें 2 में उसे हार और 3 में जीत मिली है।

Related Articles

Back to top button