16 साल बाद न्यूज़ीलैंड को घर में हराकर इंग्लैंड ने जीती सीरीज
बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 323 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। इसी के साथ इंग्लिश टीम इतिहास रचने में सफल रही।
16 साल में पहली बार इंग्लैंड न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर में सीरीज हराने में सफल रहा है। वहीं रनों के मामले में यह इंग्लिश टीम की कीवियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इंग्लैंड की इस जीत के हीरो हैरी ब्रूक रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के शतक से 280 रन बोर्ड पर लगाए थे, ब्रूक ने 8वां टेस्ट शतक मारते हुए 123 रनों की पारी खेली थी। जवाब में मेजबान टीम महज 125 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी।
155 रनों की बढ़त के साथ इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जो रूट के शतक से 427 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी और मेजबानों के सामने 583 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। टॉम ब्लंडल ने दूसरी पारी में शतक जड़ इंग्लैंड की जीत को काफी देर रोका, मगर दूसरे छोर से उन्हें ज्यादा देर किसी का साथ नहीं मिला। न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 259 रनों पर ढेर हो गया।
इस तरह इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट को 323 रनों से जीता। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर से हैमिल्टन में खेला जाना है।
भारत को घर में 3-0 से रौंदने के बाद यह न्यूजीलैंड के लिए शर्मनाक हार है। पिछली चार सीरीज में न्यूजीलैंड ने सूपड़ा साफ का खेल खेला है। या तो टीम खुद सीरीज में वाइट वॉश होती है या दूसरी टीम को करती है। पिछली चार सीरीज में न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के हाथों वाइव वॉश करा चुकी है, वहीं अब इंग्लैंड के खिलाफ कीवी टीम 2-0 से पिछड़ रही है।