मंगेतर के पैरों में गिरा कपूर खानदान का बेटा, देखकर एक्स गर्लफ्रेंड तारा को लग सकती है मिर्ची
कपूर खानदान में जब भी कोई फंक्शन होता है, तो पूरा खानदान एख साथ इकट्ठा हो जाता है. अब हाल ही में करीना और रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन ने धूम-धाम से अपना रोका किया. इस मौके पर पूरा कूपर खानदान, करीना, करिश्मा, नीतू कपूर से लेकर रणबीर हर कोई नजर आया. वहीं अब इस फंक्शन की कई फोटोज वायरल हो रही है. इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आदर अपनी मंगेतर के पैरों के पास नीचे बैठे नजर आ रहे हैं और जमकर नाचते और प्यार लुटाते दिख रहे हैं.
घुटनों पर बैठकर पहनाई अंगूठी
आदर जैन का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो अपनी मंगेतर अलेखा आडवाणी के सामने घुटनों पर बैठे नजर आ रहे हैं. आदर के खुशी उनकी चेहरे पर साफ झलक रही है और वो जमकर डांस कर रहे हैं. इसके बाद वो अलेखा का हाथ पकड़ते हैं और उन्हें अंगूठी पहनते हैं. फिर आदर उन्हें गले से लगाकर किस करते हैं. अबू उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें, आदर करीना-करिश्मा की बुआ रीमा जैन के बेटे हैं.
एक्स गर्लफ्रेंड ने मारा ताना
बता दें, अलेखा से पहले आदर एक्ट्रेस तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे. तारा भी अक्सर आदर के घर में नजर आती थी. लेकिन फिर अचानक कपल का ब्रेकअप हो गया. वहीं अलेखा और आदर के रोका होते ही, तारा सुतारिया भी खूब चर्चा में आ रही है. एक्ट्रेस की एक इंस्टा स्टोरी चर्चा का विषय बन गई है. इस स्टोरी अपडेट में तारा ने एक बुक की फोटो शेयर की थी, जहां लिखा हुआ था, ‘मेरे हाथ में अभी शोम माक की नई किताब आई है, जिसका नाम है ‘करमा इज अ बिच. ‘मैं इस बुक को पढ़ने के लिए बेताब हूं. सभी लोग अपनी कॉपी अभी अमेजन से खरीद लें.’बता दें, फैंस का मानना है कि आदर की सगाई के चलते तारा ने उनके लिए ये पोस्ट डाला है.