टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में
8 नवंबर से भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई है।
बीसीसीआई ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। वीडियो में देखने को मिल रहा है भारतीय टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से दक्षिण अफ्रीका की जर्नल नॉलेज से जुड़े सवाल एक दूसरे से पूछते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ सवाल टीम इंडिया के खिलाड़ियों से भी जुड़े हुए थे। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
बीसीसीआई ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘डरबन पहुंच गए हैं। टीम इंडिया को अपने अगले डेस्टिनेशन के बारे में कितनी अच्छी जानकारी है?’
बता दें, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में कुल 15 खिलाड़ियों को इस टूर पर जगह मिली है। बता दें, इनमें से कोई भी खिलाड़ी आगामी बॉर्डर गावस्कर सीरीज का हिस्सा नहीं है।
भारत दक्षिण अफ्रीका दौरा का शेड्यूल
8 नवंबर : पहला टी20 (डरबन)
10 नवंबर : दूसरा टी20 (गेकेबरहा)
13 नवंबर : तीसरा टी20 (सेंचुरियन)
15 नवंबर : चौथा टी20 (जोहान्सबर्ग)
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक , आवेश खान, यश दयाल
दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटेनिल बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हैनरिक क्लासेन , पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमेलेन, लुथे सिपाम्ला (तीसरे और चौथे मैच के लिए) ट्रिस्टन स्टब्स।