Trending
रियाद में भारतीय गोल्फर प्रणवी को 29वां पायदान
भारतीय गोल्फर प्रणवी उर्स ने दो अंडर 70 का स्कोर करके आरामको टीम सीरिज गोल्फ के पहले दौर के बाद 29वां स्थान हासिल कर लिया।
प्रणवी पिछले सप्ताह महिला इंडियन ओपन में 15वें स्थान पर थी। दीक्षा डागर एक ओवर 73 के स्कोर के साथ 67वें स्थान पर हैं। चार्ली हुल, पिया बाबनिक और लुना सोबरोन सात अंडर पार के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं।