Trending

डब्ल्यूआर शतरंज मास्टर्स : वाचियर-लाग्रेव की हार, भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने जीता खिताब

भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने डब्ल्यूआर शतरंज मास्टर्स के फाइनल में फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव को हराकर खिताब जीता। एरिगैसी ने क्लासिक शतरंज में दो ड्रॉ मुकाबलों के बाद ‘आर्मागेडन गेम’ में फ्रांस के खिलाड़ी को पछाड़ा।

@chessbaseindia @arjun_erigaisi

एरिगैसी ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान लय कायम रखते हुए शानदार खेल दिखाया। उन्होंने इस जीत से पुरस्कार के तौर पर 20000 यूरो (लगभग 18.23 लाख रुपये) हासिल किये। उन्होंने इस नॉक आउट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपने दोस्त आर प्रज्ञानानंदा को हराया था।

सोलह खिलाड़ियों के टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में एरिगैसी ने इंग्लैंड की नौ साल खिलाड़ी शिवानंदा बोधाना को हराया। शिवानंदा हाल ही शतरंज ओलंपियाड का हिस्सा बनने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं थी।

एरिगैसी ने अगले दो दौर में क्रमश: विदित गुजराती और प्रज्ञानानंदा को एक समान 1.5-0.5 के अंतर से हराया। वाचिएर-लाग्रेव ने फाइनल में विश्व रैंकिंग में चौथे पायदान पर काबिज एरिगैसी को कड़ी टक्कर दी, ‘आर्मागेडन गेम’ में पिछड़ गये। इस जीत के साथ एरिगैसी 2800 ईएलओ रेटिंग हासिल करने के करीब आ गये हैं।

Related Articles

Back to top button