महानवमी पर अपनों को भेंजे ये शुभकामना संदेश, मां दुर्गा से करें सुख-समृद्धि की कामना!
आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि शारदीय नवरात्रि का आखिरी दिन होता है. इस साल महानवमी 11 अक्टूबर 2024 यानि कि आज है. ऐसे में नवमी पर लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों को शुभकामना संदेश भेजते हैं. अगर आप भी शारदीय नवरात्रि की नवमी पर अपने दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपको इस लेख में बताते हैं.
आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि शारदीय नवरात्रि का आखिरी दिन होता है. इस साल महानवमी 11 अक्टूबर 2024 यानि कि आज है. माना जाता है नवरात्रि के आखिरी दिन यानी महानवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से भक्तों को सिद्धियां प्राप्त होती हैं. शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा 9 दिनों तक चलती है. नवमी के दिन कई स्थानों पर कन्या पूजा भी की जाती है, तब जाकर नवरात्रि की पूजा को पूरा माना जाता है. ऐसे में नवमी पर लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों को शुभकामना संदेश भेजते हैं. अगर आप भी शारदीय नवरात्रि की नवमी पर अपने दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपको इस लेख में बताते हैं.
नवमी पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेंजे ये शुभकामना संदेश-
“या देवी सर्वभूतेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: “
महानवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024!
“मिलता है सच्चा सुख केवल मैया तुम्हारे चरणों में
यह विनती है हर पल मां रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में.”
महानवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024!
“मां की ज्योति से प्रेम मिलता है सबके दिलो को आनंद मिलता है
जो भी जाता है माता के द्वार उसे कुछ न कुछ जरूर फल मिलता है.”
महानवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024!
“माता दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका जीवन हंसता-मुस्कुराता रहे,
इसलिए प्रेम से बोलो जय माता दी. मां दुर्गा की कृपा से आपकी हर मनोकमना पूरी हो.”
महानवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024!
“मां की ज्योत जली है घर में दूर अज्ञान का अंधेरा हो,
आज आए मां आपके घर में और आपके सारे काम पूरे हो.”
महानवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024!
“माता दुर्गा के गाएं गुण गानसभी जपें मां का ही
सिर्फ नाम मां में ही खोए रहें हम आज.”
महानवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024!
“कभी ना हो दुखों का सामना
पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले साथ ही हर मनोकमना पूरी हो.”
महानवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024!
“आपको शांति, संपत्ति और शक्ति दें.
अच्छी सेहत और सुख-समृद्धि दें,
मां दुर्गा की कृपा से आपकी हर मनोकमना पूरी हो.”
महानवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024!