Trending

भारत बना एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता

एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने मेजबान चीन को 1-0 से हराकर जीत हासिल की और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। मुकाबले में भारत से जुगराज सिंह ने गोल किया है।

@TheHockeyIndia

भारत की इस जीत ने एशिया में उसकी हॉकी की बादशाहत साबित कर दी है। भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और चीनी डिफेंस को बार-बार चुनौती दी।

भारत ने सेमीफाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया था। चीन की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत पांच मैचों में पांच जीत के साथ शानदार फॉर्म में है। उसने चीन को 3-0 से हराया, जापान को 5-1 से हराया और मलेशिया को 8-1 से हराया।

फॉर्म में चल रहे ड्रैग फ्लिक स्टार हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने कोरिया को 3-1 से हराया और पाकिस्तान को 2-1 से हराया।

Related Articles

Back to top button