Trending

तेलंगाना पंचायत चुनाव: मतदान की सभी तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

हैदराबाद : तेलंगाना में पंचायत चुनावों को लेकर गुरुवार को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां री कर ली गई हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं, जिससे कि मतदान की प्रक्रिया सुचारू और निष्पक्ष संपन्न हो सके।राज्य चुनाव आयोग की आयुक्त रानीकुमुदिनी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। मतदान खत्म होते ही मतगणना शुरू कर दी जाएगी।उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान अब तक 8.2 करोड़ रुपये ज़ब्त किए गए हैं। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 50 हज़ार सिविल पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जबकि 60 प्लाटून अतिरिक्त बल तैनाती के लिए बुलाए गए हैं।चुनाव आयुक्त के अनुसार, पहले चरण में 395 और दूसरे चरण में 495 ग्राम पंचायतों में सर्वसम्मति से सरपंच चुने जा चुके हैं। नियमों के मुताबिक, यदि कोई ग्राम पंचायत बिना मतदान के सर्वसम्मति से सरपंच चुनती है, तो उसे राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि के रूप में 5,000 से कम आबादी वाले गांव को 10 लाख रुपये और 5,000 से अधिक आबादी वाले गांव को 15 लाख रुपये दी जाती है। हालांकि, यदि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है, तो आयोग मतदान रोकने का अधिकार रखता है।राज्य चुनाव आयोग ने ऐसे “सर्वसम्मति चुनावों” की कड़ी निगरानी की बात कही है।——————–

Related Articles

Back to top button