Trending
आयरिश ओपन गोल्फ : भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा को 42वां स्थान
भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा आखिरी नौ होल में खराब प्रदर्शन की वजह से आयरिश ओपन गोल्फ में एक ओवर 72 का कार्ड खेल कर संयुक्त रूप से 42वें स्थान पर रहे। शुरुआती दो दिनों के खेल के बाद शीर्ष 15 में रहे शुभंकर ने कुल चार ओवर 288 का स्कोर बनाया।
उन्होंने चौथे दौर में 12वें से 18वें होल के बीच दो बर्डी और तीन बोगी की। रासमस होजगार्ड ने इस बीच आखिरी पांच होल में चार बर्डी के साथ जीत के दावेदार स्थानीय खिलाड़ी रोरी मैक्लरॉय को पछाड़कर खिताब जीता।