कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की हुई बैठक
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक बुधवार को कांग्रेस भवन में हुई।
बैठक में कांग्रेस के कार्यक्रमों किस तरह से प्रभावी बनाया जाए और दावेदारों के नामों पर चर्चा की गई। अभी कुछ दिन पहले ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से उत्तराखंड स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया था, जिसके बाद यह पहली बैठक है।
कमेटी ने पार्टी के दावेदारों के नाम पर मंथन प्रारंभ कर दिया है। 15 दिसंबर के बाद ही स्क्रीनिंग कमेटी अपना काम शुरू करेगी, लेकिन नामों को लेकर अभी से ही चर्चा हारी है ताकि उन्हें व्यवस्थित ढंग से अंतिम रूप दिया जा सके।
इस अवसर पर हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।