Trending

BB OTT 3: बिग बॉस के घर में हुई तीखी बहस, आपस में भिड़े लवकेश कटारिया और नेजी; हाथापाई तक पहुंची बात

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3′ में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है और भी ज्यादा मजेदार होते जा रहा है. शो से नीरज और पायल मलिक के बाद अब पौलमी दास (Poulomi Das) का भी एलिमिनेशन हो गया है. इन सबके बीच शो में सभी कंटेस्टेंट अपने गेम को मजबूत करने और एक-दूसरे से आगे निकलने में लगे हुए हैं. अब तक घर में कोई दोस्त, तो कोई दुश्मन भी बन चुके हैं. वहीं अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में रैपर नेजी (Naezy) और लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आए, जिसका  वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

क्यों भिड़े लव और नेजी?

लेटेस्ट एपिसोड में लव और नेजी ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर जहर उगला. नोबत एक-दूसरे पर हाछ उठाने तक आ गई थी. दरअसल, नेजी, विशाल पांडे (Vishal Panday) और बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत कर रहे थे लेकिन तभी लवकेश कटारिया उनके बीच बोल पड़े, जिससे नेजी का पारा चढ़ गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसके बाद लवकेश कटारिया कहते हैं- ‘पाड़ कर फेंक दूंगा’तो वहीं नेजी ने भी जवाब दिया, ‘औकात है क्या तेरी.’  हालांकि सना मकबूल, विशाल पांडे और बाकी कंटेस्टेंट्स ने  नेजी और लवकेश कटारिया के बीच आकर मामला सुलझाने की कोशिश की.

इन कंटेस्टेंट से लड़ चुके हैं लवकेश

बता दें ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) में  लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) आए दिन किसी ना किसी के साथ बहस करते या फिर लड़ते नजर आते हैं. नेजी से पहले भी वो अरमान मलिक,  रणवीर शौरी और साई केतन से लड़ाई कर चुके हैं. इसके अलावा बता दें, इस बार शो में मिड वीक एविक्शन में पौलोमी दास और मुनीषा खटवानी बॉटम 2 में  थे. लवकेश कटारिया इस बार ‘बाहरवाले बने हुए हैं, ऐसे में बिग बॉ ने उन्हें फैसला लेने को कहा और लवकेश ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए पौलोमी को घर से बेघर कर दिया. लेकिन यूजर्स उनके इस फैसले को गलत बता रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं. 

Related Articles

Back to top button